1News Guruji – ताजा खबरें सबसे पहले

Lenovo Idea Tab Pro, 12GB RAM और 10200mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Lenovo Idea Tab Pro

Lenovo Idea Tab Pro Price: भारत में Lenovo ने आपने नए टैबलेट Lenovo Idea Tab Pro 12GB RAM और 10200mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। चलिए Lenovo Idea Tab Pro कीमत के बारे में और Specifications के बारे में जानते है।

Lenovo Idea Tab Pro की कीमत

यह टैबलेट मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में भारत में लॉन्च हुआ है। यह Lenovo के तरफ से आने वाला सबसे दमदार टैबलेट है। यदि Lenovo Idea Tab Pro Price की बात करें, 128GB स्टोरेज के साथ ही 8GB RAM वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹27,999 है।

वहीं इसके 256GB स्टोरेज और 12GB RAM वेरिएंट की कीमत ₹30,999 के करीब है। यदि आप आपके लिए मिड रेंज बजट में कोई पावरफुल टैबलेट खरीदना चाहते है तो Lenovo Idea Tab Pro आपके लिए बेस्ट साबित होगा। इस टैबलेट की पहली सेल भारत में 21 मार्च 2025 से शुरू होगी।

Lenovo Idea Tab Pro का डिस्प्ले

Lenovo Idea Tab Pro Display
Lenovo Idea Tab Pro Display

इस टैबलेट पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि Lenovo Idea Tab Pro Display की बात करें, तो इस टैबलेट पर 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ टैबलेट पर 12.7” का LTPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Lenovo Idea Tab Pro का स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट पर हमें काफी पावरफुल Performance के साथ Specifications की बात करें, तो इस टैबलेट पर MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर दिया गया है। जो 256GB और 12GB तक RAM के स्टोरेज के साथ आता है।

Lenovo Idea Tab Pro की बैटरी

इस टैबलेट पर हमें Lenovo के तरफ से बेहतर बैटरी देखने को मिलता है। इस टैबलेट की बैटरी के बारे में बात करे तो, यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 14 पर आधारित ZUI 16 OS के साथ इस टैबलेट पर 10200mAh का बढ़ सा बैटरी देखने को मिलता है।

Lenovo Idea Tab Pro Camera

Lenovo Idea Tab Pro का कैमरा

इस टैबलेट पर हमें सिर्फ पावरफुल बैटरी ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। यदि इसके कैमरा की बात करें, तो इसके फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप और बैक पर 13MP का कैमरा दिया गया है।

Disclaimer: यह लेख उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है। वास्तविक स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स समय के साथ बदल सकते हैं। खरीदने से पहले अधिकृत डीलरशिप से पुष्टि करें।

Also Read:

Samsung Galaxy A56 5G : 50MP कैमरा और Gaming प्रोसेसर के साथ, ₹7000 का बड़ा डिस्काउंट

Exit mobile version