March 14, 2025 8:35 am

Dupahiya Review :

दुपहिया में रेणुका सहाणे, गजराज राव, शिवानी रघुवंशी, भुवन अरोडा, स्पर्श श्रीवास्तव, अविनाश द्विवेदी, यशपाल शर्मा, समर्थ माहौर, गोदान कुमार, अंजुमन सक्सेना, चंदन कुमार और वृजेन्द्र काला सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में है। दुपहिया सीरीज में गजराज राव और रेणुका सहाणे की काफी तारीफ हो रही है, इस सीरीज को काफी अच्छा रिव्यू मिला है ।

Dupahiya Review
Dupahiya Review

Dupahiya Review :

भर्ती सिनेमा में अक्सर ऐसी फिल्म आती है जो साधारण कहानियों को असाधारण ढंग से प्रस्तुत करते है। “दुपहिया” एक ऐसी सीरीज है जो दर्शको को अपनी सादगी और गहराई से प्रभवित करती है।

अगर दुपहिया सीरीज के 9 एपिसोड को पूरा देख लो और आपको उसे फिर से देखने का मन हो तो समझ जाओ की की सीरीज कमाल की बानी है दुपहिया सीरीज आपको प्राइवेट जेट का मजा देगी, दुपहिया सीरीज को आप अपने परिवार के साथ बड़े मजे से देख सकते हो इसमें कोई वल्गर सिन का यूज़ नहीं है लेकिन आप इसे अपने दोस्तो के साथ बहुत मजे से देख सकते है यह आपको पंचायत जैसी फील देगी और कही -कही पंचायत से बेहतर भी लगेगी, प्राइम वीडियो के लिए ये दुपहिया मसिर्डीज का काम करेगी।

Dupahiya कहानी -:

यह सीरीज एक धडकपुर गांव की है, जहां पिछले 24 साल से कोई क्राइम नहीं हुआ, अगर 25 वे साल भी ऐसा रहा तो गांव में बोरिंग का पानी मिलेगा, लेकिन इस गांव में एक दुपहिया चोरी हो जाती है, जिसे एक पिता ने अपने होने वाले दामाद के लिए खरीदा था, क्योकि होने वाले दामाद जी की मांग थी की वो शादी तभी करेंगे जब उन्हें दुपहिया मिलेगी, लेकिन दुपहिया अब कैसे मिलेगी इस कहानी को बड़े कमाल तरीके से पेश किया गया है दुपहिया की आधे – आधे घंटे के 9 एपिसोड आपको बंधे रखेगा।

Dupahiya की सीरीज कैसी है

एक शब्द में कहा जाये तो गजब का है, राइटिंग से लेकर डायरेक्शन और एक्टिंग से लेकर वेब सीरीज का ट्रीटमेंट, हर एक -एक चीज गजब की है, पहले सिन से ये सीरीज कमाल की है इसमें 9 से ज्यादा एपिसोड होने चाहिए थे ऐसी – ऐसी सिचुएसन और वन लाइनर्स आते है की आप बहुत हसेंगे साथ ही कुछ ऐसे मैजिक मिलते है जो जरूरी है की आज के समय में एक लड़की को क्यों ट्रीटमेंट के जरिए गोरी होना चाहती है शादी में दुपहिया की मांग कितनी सही है ऐसे कई मैसेज ये सीरीज बड़े मजेदार तरिके से देती है इसे आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ बड़े मजे से देख सकते है।

Dupahiya सीरीज की एक्टिंग -:

दुपहिया सीरीज में हर एक ऐक्टर अपना पूरा योग्दान दिया है, गजराज राव तो अब रिव्यू प्रूफ हो गए है उन्होंने बहुत जबरदस्त काम किया है, रेणुका शहाणे हैरान करती है जिस तरह उन्होंने देसी बोली को देसी अंदाज में पकडा है वो कबीले तारीफ है, स्पर्श श्रीवास्तव की ऐक्टिंग देखकर आप ‘लापता लेडीज’ भूल जायेगे हर सिन में वो आपको एंटरटेन करते हुए दिखाई देते है, भुवन अरोडा नई भी कमल काम किया है ये काफी टैलेंटेड है, शिवानी रघुवंशी का काम काफी अच्छा है, यशपाल शर्मा पुलिस वाले के किरदार में खूब जमे है।

Dupahiya सीरीज की राइटिंग और डायरेक्शन –

चिराग गर्ग, अविनाश द्विवेदी, शुभ शिवदसानी और सलोन बैस जोशी ने मिलकर इस सीरीज को लिखा है इन्होने ये बता दिया की साइटर क्या चीज है सोनम नायक ने इसे
डायरेक्ट किया और उनका डाइरेक्सोन बेस्ट है हर किरदार हर सिन को उन्होंने बेस्ट बना दिया।

Disclaimer: यह लेख उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखा गया है। वास्तविक स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स समय के साथ बदल सकते हैं। खरीदने से पहले अधिकृत डीलरशिप से पुष्टि करें।


Also Read:

Vivo T4x 5G, 6500mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च; कीमत 14 हजार से कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *